‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ अपने बेहद चहेते स्पेशल थीम ‘केबीसी जूनियर्स’ को वापस लाने के लिए तैयार…
मुंबई, 08 सितंबर । सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का लोकप्रिय ज्ञान-आधारित गेम शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ अपने बेहद चहेते स्पेशल थीम ‘केबीसी जूनियर्स’ को वापस लाने के लिए तैयार है, जहां 8 से 15 साल के बच्चों को भारत के सबसे प्रतिष्ठित क्विज़ शो में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। महानायक अमिताभ बच्चन इन नन्हें दिमागों की प्रतिभा को सेलिब्रेट करते हुए उन्हें आमंत्रित करेंगे, जिससे वे प्रतिष्ठित हॉटसीट पर बैठकर इतिहास रच सकें और अपने ज्ञान और उत्साह का प्रदर्शन कर सकें। इस शो में हिस्सा लेने के लिए, बच्चों के माता-पिता सोनी लिव ऐप डाउनलोड और अपडेट कर सकते हैं, अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल बना सकते हैं, और फिर हर दिन सवालों के जवाब देकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 09 सितंबर को बंद हो जाएगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट