Tuesday , December 31 2024

श्रद्धा कपूर को पसंद आया आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा का टीजर-ट्रेलर..

श्रद्धा कपूर को पसंद आया आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा का टीजर-ट्रेलर..

मुंबई, 10 सितंबर । बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म जिगरा का टीजर-ट्रेलर बेहद पसंद आया है।
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की आने वाली फिल्म जिगरा का टीजर-ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। श्रद्धा कपूर को जिगरा का टीजर-ट्रेलर बहुत पसंद आया है। फिल्म जिगरा भाई-बहनों के बीच के मजबूत बंधन को दर्शाती है।
श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, जिगरा तो थिएटर में भाई के साथ देखना है, क्या कमाल की लड़की है।आलिया भट्ट क्या कमाल का ट्रेलर है। श्रद्धा कपूर ने फिल्म की टीम और वेदांग रैना को भी टैग किया। आलिया ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, हाहाहा थैंक यू माय ब्लॉकबस्टर स्त्री।

सियासी मियार की रीपोर्ट