Sunday , December 29 2024

नवनिर्वाचित गवर्नरों के साथ बैठक करेंगे पुतिन: क्रेमलिन..

नवनिर्वाचित गवर्नरों के साथ बैठक करेंगे पुतिन: क्रेमलिन..

मॉस्को, 10 सितंबर । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन परंपरागत रूप से रूसी क्षेत्रों में चुनाव के बाद निर्वाचित गवर्नरों के साथ बैठक करेंगे। इसकी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यह जानकारी दी। श्री पेस्कोव ने कहा, “यह परंपरागत रूप से होता है और इस बार भी ऐसा होगा। हम घोषणा करेंगे कि कब होगा।”

सियासी मियार की रीपोर्ट