Friday , December 27 2024

आर्केड डेवलपर्स ने आईपीओ के लिए 121-128 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा किया तय..

आर्केड डेवलपर्स ने आईपीओ के लिए 121-128 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा किया तय..

नई दिल्ली, 11 सितंबर । रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड ने 410 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 121-128 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी बयान के अनुसार, आईपीओ 16 सितंबर को खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 13 सितंबर को बोली लगा पाएंगे। आईपीओ 410 करोड़ रुपये के ताजा शेयरों पर आधारित है। इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।

इस आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी की चालू व आगामी परियोजनाओं के विकास और भविष्य की रियल एस्टेट परियोजनाओं के अधिग्रहण तथा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। आर्केड डेवलपर्स तेजी से बढ़ती रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है जिसकी मुंबई में अच्छी उपस्थिति है।

सियासी मियार की रीपोर्ट