Sunday , December 29 2024

गाजा में मानव बस्ती वाले इलाके पर इजराइल के हमले में 40 लोगों की मौत : अधिकारी…

गाजा में मानव बस्ती वाले इलाके पर इजराइल के हमले में 40 लोगों की मौत : अधिकारी…

यरुशलम, 11 सितंबर। गाजा पट्टी में एक इलाके पर इजराइल के हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है और 60 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इजराइल ने जिस जगह पर हमला किया है वहां इजराइल-हमास युद्ध में विस्थापित हुए फलस्तीनियों ने शरण ली हुई है।

फलस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने अपनी रिपोर्ट में चिकित्सा अधिकारियों के हवाले से हमले में मारे गए लोगों की संख्या बताई। खान यूनिस के पश्चिम में तटीय मवासी में हमले के बारे में विस्तृत जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। इजराइली सेना ने इसे मानवीय क्षेत्र के रूप में नामित किया है।

इजराइली सेना ने हमले के बारे में तत्काल कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन कहा कि हमला ‘‘हमास के शीर्ष आतंकवादियों को निशाना बनाने’’ के इरादे से किया गया, जो कमान एवं नियंत्रण केंद्र के भीतर काम कर रहे थे। हमास ने खबरों में एक बयान में इस बात से इनकार किया, हालांकि इजराइल लंबे समय से हमास और अन्य आतंकवादियों पर नागरिक आबादी वाले इलाकों में छिपे होने का आरोप लगाता रहा है।

सियासी मियार की रीपोर्ट