बॉलीवुड डेब्यू के 40 दिन के चंदेरी शेड्यूल के दौरान घर की बहुत याद आई : ध्वनि भानुशाली…
मुंबई, 11 सितंबर। प्लेबैक सिंगर ध्वनि भानुशाली ने चंदेरी में फिल्म की शूटिंग के दौरान की यादों को ताजा किया। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें घर की बहुत याद आई थी।ध्वनि भानुशाली ने बताया कि उन्होंने चंदेरी में 40 दिनों तक शूटिंग की। सिंगर-एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार्स और फिल्म टीम का जिक्र करते हुए कहा, यह पहली बार था जब मैं अपने माता-पिता से दूर रही। शूटिंग के दौरान मुझे घर की याद आती रही। लेकिन, शूटिंग के दौरान मुझे एक नया परिवार मिला।ध्वनि भानुशाली कहां शुरू कहां खतम में आशिम गुलाटी के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने एक्टिंग में आने का फैसला कैसे किया।उन्होंने कहा, लॉकडाउन के दौरान, मैंने एक्टिंग को आगे बढ़ाने का फैसला किया। मैंने बहुत मेहनत से तैयारी शुरू की, कोचों से सीखा और थिएटर में जुट गई।एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के छात्रों से बहुत कीमती जानकारी हासिल की। अपने रोल और फिल्म के लिए कई वर्कशॉप में हिस्सा लिया, जिससे उन्हें बहुत फायदा हुआ।उन्होंने कहा, मैंने लक्ष्मण और सौरभ सर से कई बार मुलाकात की। तीन मिनट का डांस वीडियो बनाने और पूरी फिल्म पर काम करने के बीच का अंतर बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दिया और यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं।लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्मित और सौरभ दासगुप्ता द्वारा निर्देशित कहां शुरू कहां खतम एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।फिल्म में ध्वनि भानुशाली एक भगोड़ी दुल्हन की भूमिका में हैं और आशिम गुलाटी एक शादी में खलल डालने वाले की भूमिका में हैं। दोनों ने हास्य और केमिस्ट्री के मिश्रण से स्क्रीन पर चार चांद लगा दिए हैं।फिल्म में सुप्रिया पिलगांवकर, राकेश बेदी, सोनाली सचदेव, राजेश शर्मा, अखिलेंद्र मिश्रा, चितरंजन त्रिपाठी, विक्रम कोचर, हिमांश कोहली और विकास वर्मा भी हैं। यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट