Sunday , December 29 2024

कोराटाला शिवा ने जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की तुलना उनके माता-पिता से की…

कोराटाला शिवा ने जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की तुलना उनके माता-पिता से की…

मुंबई, 11 सितंबर। दक्षिण भारतीय निर्देशक कोराटाला शिवा ने जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की तुलना उनके माता-पिता से की है।

जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है । इस फ़िल्म का निर्देशन कोराटाला शिवा ने किया है। ट्रेलर लॉन्च के खास मौके पर उन्होंने श्रीदेवी को याद दिया।

कोराटाला शिवा ने कहा कि जूनियर एनटीआर उनके अच्छे दोस्त हैं। जब भी वह कैमरे के सामने होते हैं तो उनकी पर्सनालिटी ही बदल जाती है। वह हर बार, हर शॉट से पहले उनकी की आंखों में देखते हैं। वहीं, उन्होंने ‘दाउदी’ गाने के लिए जान्हवी कपूर की तारीफ की।

कोराटाला शिवा ने जान्हवी और जूनियर एनटीआर की केमेस्ट्री की तारीफ की और उसकी तुलना दोनों के माता-पिता से कर दी।उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि एनटीआर सर और श्रीदेवी मैम के बाद, अब जूनियर एनटीआर और जान्हवी की ही केमस्ट्री हैं।

कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित और युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा निर्मित, नंदामुरी कल्याण राम प्रस्तुत, ‘देवरा: भाग 1’ 27 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है।

सियासी मियार की रीपोर्ट