आप ने हरियाणा विधानसभा के लिए 19 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की…
नई दिल्ली, 12 सितंबर । आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा विधानसभा के लिए गुरुवार को 19 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की।
आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने यहाँ हरियाणा विधानसभा के 19 प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें कालका से ओपी गुर्जर, पंचकूला से प्रेम गर्ग, अंबाला सिटी से केतन शर्मा, मुलाना से गुरतेज सिंह, शाहबाद से आशा पठानिया, पेहोवा से गेहाल सिंह संधू, गुहला से राकेश खानपुर, पानीपत सिटी से रितू अरोड़ा और जींद से वजीर सिंह ढांडा को मैदान में हैं।
इसके अलावा फतेहाबाद से कमल बिसला, ऐलानाबाद से मनीष अरोड़ा, नालवा से उमेश शर्मा, लोहारू से गीता शेरोन, बाधरा से राकेश चंदवास, दादरी से धनराज कुंडू, भवानी खेड़ा से धर्मवीर कुंगर, कोसली से हिमंत यादव, फरीदाबाद एनआईटी से रवि डागर और बडकल से ओपी वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। ग़ौरतलब है कि आप ने हरियाणा की 90 सीटों के लिए अब तक 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट