Tuesday , December 31 2024

सवाईमाधोपुर में पुलिया टूटने से स्कूल बस और युवक बहे..

सवाईमाधोपुर में पुलिया टूटने से स्कूल बस और युवक बहे..

भरतपुर, 12 सितंबर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में भारी वर्षा से पैदा हुए बाढ़ के हालात के बीच गुरुवार को पुराने शहर की राजबाग पुलिया के टूट कर धंसने से एक स्कूल बस एवं मौके पर खड़े तीन-चार युवकों के पानी मे बह जाने से अफरातफरी मच गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पानी में बह गई बस के यात्रियों तथा युवकों काे बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया गया है। एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन बाकी तीन लोगों को वे नहीं बचा सके। बहने वाले सभी लोग हम्माल मोहल्ला निवासी बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना पर जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिया के दूसरे छोर पर फंसे 25 से अधिक लोगों को भी निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भरतपुर में लगातार बारिश से छह से अधिक मार्ग अवरूद्ध
राजस्थान के भरतपुर जिले में लगातार वर्षा तथा पांचना बांध से अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़ने के चलते तेज बहाव के कारण छह से अधिक मार्ग बुधवार देर रात्रि से अवरुद्ध हो गए हैं। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने गुरुवार को लोगों को अवरुद्ध हुए इन रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है।जिले के बसेडी से बयाना, खेडिया मोड़ से सेवला, चिकसाना से हेतमपुर तथा रुदावल के आस पास, नदी, सालाबाद, लहचौरा एवं चोखेड़ा गांवों की रपट पर तेज बहाव से पानी आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट