13 सितंबर को ज़ी सिनेमा पर होगा ‘भीमा’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर..
मुंबई, 12 सितंबर । जी सिनेमा पर 13 सितंबर को फिल्म भीमा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा। ज़ी सिनेमा शुक्रवार, 13 सितंबर को रात 8 बजे ‘भीमा’ के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ इंसाफ और हिम्मत की एक बेहद दिलचस्प कहानी लेकर आ रहा है। सुपरस्टार गोपीचंद द्वारा अभिनीत भीमा, एक ऐसे रक्षक की कहानी है जो दुनिया से लड़ता है, और जिसने निर्दोषों की हिफाज़त करने और दुष्टों का नाश करने की ठान ली है।
एक्शन स्टार गोपीचंद ने कहा, भीमा सिर्फ एक फिल्म नहीं है; यह सदियों से चली आ रही अच्छाई और बुराई की जंग है। मेरा किरदार परशुराम की भावना को दर्शाता है – तेज, चुस्त और न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध। इस फिल्म में काम करना एक यादगार अनुभव रहा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भीमा के सफर से उतने ही प्रेरित होंगे, जितना मैं इसे निभाते वक्त हुआ था। मैं ज़ी सिनेमा पर इस फिल्म के प्रीमियर को लेकर उत्साहित हूं। ये फिल्म मेरे दिल के करीब है, और मुझे उम्मीद है कि सभी 13 सितंबर को इसे देखेंगे।
मालविका शर्मा ने कहा, मैं ज़ी सिनेमा पर भीमा के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर रोमांचित हूं। यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि इसमें जबर्दस्त एक्शन के साथ एक गहरी भावुक कहानी है जो सभी को पसंद आएगी। ऐसे दमदार एक्टर्स के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। मेरा मानना है कि दर्शक भीमा के सफर से जुड़ेंगे, जो अन्याय के खिलाफ एक रक्षक बनकर खड़ा होता है। मुझे उम्मीद है कि शुक्रवार, 13 सितंबर को सभी इस दमदार कहानी का मज़ा लेंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट