Saturday , December 28 2024

दमदार अंदाज में सामने आएगा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन : सुनील ग्रोवर..

दमदार अंदाज में सामने आएगा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन : सुनील ग्रोवर..

मुंबई, । स्ट्रीमिंग कॉमेडी टॉक शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन 21 सितंबर से शुरू होने वाला है। इसको लेकर सुनील ग्रोवर ने कहा कि पहले सीजन की तुलना में नए सीजन में दर्शकों को बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा। शो के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि शो का सार वही रहेगा, लेकिन इसमें नए किरदार, खास तरह की कॉमेडी और फिल्म उद्योग और अन्य क्षेत्रों से नए मेहमान शामिल होंगे।

सुनील ने बताया, ”दूसरे सीजन में भी फॉर्मेट वैसा ही है और यह सीजन 1 का ही विस्तार है। लेकिन हम नए किरदार और नए मेहमान लेकर आ रहे हैं, इस बार हमारे कपड़े ज़्यादा रंगीन होंगे। साथ ही अर्चना जी को नए सीजन में नया स्टाइलिस्ट मिला है। हम और हमारा शो पहले से ज्‍यादा बेहतर हो गया है।”

कॉमेडी स्केच टॉक शो के क्षेत्र में अनुभवी अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि इस शो के बहुत सारे प्रशंसक हैं और यह न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में पसंद किया जाता है। उन्होंने वादा किया कि आने वाला दूसरा सीजन पहले से अधिक भव्य होगा।

अर्चना ने कहा, ”’द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन इस बार कुछ नया लेकर सामने आएगा। देखिए, हमें यह समझने की जरूरत है कि यह एक बहुत बड़ा शो है, हम शो के कंटेंट या फॉर्मेट को पूरी तरह से नहीं बदल सकते क्योंकि तब दर्शकों को लगेगा कि शो ने अपनी आत्मा खो दी है। हमें उन सीमाओं के भीतर काम करना होगा। लेकिन, मैं वादा करती हूं कि यह सीजन बड़ा, बोल्ड और मजेदार होने वाला है।”

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और कीकू शारदा भी हैं। यह शो 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाला है।

सियासी मियार की रीपोर्ट