जॉर्डन में संसदीय चुनाव के प्रारंभिक परिणामों की घोषणा…
अम्मान, 13 सितंबर । जॉर्डन के स्वतंत्र चुनाव आयोग के अध्यक्ष मूसा मायता ने देश के 20वें संसदीय चुनाव के प्रारंभिक परिणामों की घोषणा बुधवार कर दी। इसमें इस्लामिक एक्शन फ्रंट सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि 138 सीटों वाले संसद के निचले सदन के लिए हुए चुनाव में 105 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया। द जॉर्डन टाइम्स ने आयोग के अध्यक्ष मूसा मायता के हवाले से कहा है कि इस्लामिक एक्शन फ्रंट ने स्थानीय और राजनीतिक दलों (सामान्य) दोनों सूचियों के 31 सदस्यों के साथ संसदीय चुनाव में सबसे अधिक सीटें हासिल कीं। मिताक पार्टी ने 21, इरादा पार्टी ने 19 और तकादुम पार्टी ने आठ सीटें हासिल की हैं। इस चुनाव में 27 महिलाओं जीत दर्ज की। पिछले चुनाव में 15 महिलाएं चुनाव जीतकर सदन में पहुंची थीं।
सियासी मियार की रीपोर्ट