Tuesday , December 31 2024

ठाणे जिले में संदिग्ध गैस रिसाव से लोगों ने की सांस लेने में परेशानी की शिकायतें…

ठाणे जिले में संदिग्ध गैस रिसाव से लोगों ने की सांस लेने में परेशानी की शिकायतें…

ठाणे, 14 सितंबर । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कारखाने से संदिग्ध गैस रिसाव के बाद इलाके में धुंध छा गई और औद्योगिक क्षेत्र के आसपास के लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत की।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी के बीमार होने या अस्पताल में भर्ती होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे मुंबई के बाहरी इलाके अंबरनाथ के मोरीवली महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में धुंध जैसी स्थिति पैदा हो जाने से अफरातफरी मच गई।

आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत मिलने के बाद स्थानीय अग्निशमन कर्मियों ने धुंध के स्रोत की जांच की तो पाया कि यह एक रासायनिक कारखाने से उठी है। उन्होंने लोगों को एहतियात के तौर पर घर के अंदर रहने की सलाह दी।

अधिकारियों ने बताया कि कारखाने में ‘फॉस्फोरस’ युक्त रसायन के कारण घना सफेद धुआं निकला, जो पूरे क्षेत्र में फैल गया।

अधिकारी ने बताया कि कारखाने में विनिर्माण गतिविधियां अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट