फ्लोरिडा में ट्रंप की कथित हत्या के प्रयास की जांच में जुटी एफबीआई..
वाशिंगटन, 16 सितंबर । अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) रविवार को फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ कोर्स में हुई गोलीबारी की घटना में जांच कर रही है।
घटना स्थल के पास से एक राइफल मिली है और उसकी जांच की जा रही है। गोलीबारी के लिए ज़िम्मेदार व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
एजेंसी ने कहा, ‘ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजे हुई, हालांकि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं। हमारे पास जल्द ही अधिक जानकारी होगी।”
सियासी मियार की रीपोर्ट