Saturday , December 28 2024

ट्रम्प के गोल्फ क्लब में गोलीबारी के बाद एक व्यक्ति पुलिस हिरासत में..

ट्रम्प के गोल्फ क्लब में गोलीबारी के बाद एक व्यक्ति पुलिस हिरासत में..

वाशिंगटन, 16 सितंबर । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा गोल्फ क्लब में गोलीबारी के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पाम बीच काउंटी पुलिस शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने संवाददाता सम्मेलन में इस खबर की पुष्टि की।
ब्रैडशॉ ने बताया कि मौके एक एके-47 राइफल भी बरामद किया गया है। उन्होंने कहा, “अच्छी बात यह रही कि हमें एक गवाह मिल गया, जो हमारे पास आया और बताया कि उसने एक व्यक्ति को झाड़ियों से बाहर भागते देखा तथा उसने वाहन की तस्वीर ली है।
उन्होंने कहा कि कि गवाह की जानकारी के आधार पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कार की पहचान की। जैसे ही कार मार्टिन काउंटी की ओर जा रही थी, पाम बीच पुलिस ने वाहन को रोका और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि एक एके-47 असॉल्ट राइफल, दो बैकपैक और एक गोप्रो एक्शन कैमरा उन झाड़ियों में पाए गए जहां वह व्यक्ति छिपा हुआ था।

सियासी मियार की रीपोर्ट