Saturday , December 28 2024

वेल्स फिल्म इंटरनेशनल की नयनतारा स्टारर ‘मुकुथी अम्मन 2’ को सुंदर सी निर्देशित करेंगे…

वेल्स फिल्म इंटरनेशनल की नयनतारा स्टारर ‘मुकुथी अम्मन 2’ को सुंदर सी निर्देशित करेंगे…

मुंबई, 18 सितंबर। वेल्स फिल्म इंटरनेशनल की फिल्म ‘मुकुथी अम्मन 2’ को सुंदर सी निर्देशित करेंगे।

फिल्म निर्माता डॉ. ईशारी के गणेश, सुपरस्टार नयनतारा को लेकर मुकुथी अम्मन 2 बना रहे हैं। इस फिल्म को सुंदर सी निर्देशित करेंगे यह फिल्म बड़े बजट और ग्रैंड स्केल पर बनने वाली है। वेल्स फिल्म इंटरनेशनल इस फिल्म को ‘डिवाइन फैंटेसी’ जॉनर में बना रहा है।

वेल्स फिल्म इंटरनेशनल इस हाई-बजट फिल्म को राउडी पिक्चर्स, अवनी सिनेमैक्स (पी) लिमिटेड के साथ मिलकर बना रहा है और आईवी एंटरटेनमेंट, बी4यू मोशन पिक्चर्स द्वारा को-प्रोड्यूस है। इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व ईशान सक्सेना, सुनील शाह और राजा सुब्रमण्यम द्वारा किया जा रहा है।

यह फ़िल्म “मुकुथी अम्मन” पार्ट 1 से अलग होने वाली है, जिसमें दर्शकों के लिए कई रोमांचक पल होंगे। कास्ट और क्रू की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट