एनआईआईएफ समर्थित आईबीयूएस ने अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम से 280 करोड़ रुपये जुटाए..
बेंगलुरु, डिजिटल बुनियादी ढांचा कंपनी आईबीयूएस नेटवर्क एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने कंपनी के अंतरराष्ट्रीय विस्तार के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम से करीब 280 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ), मॉर्गन स्टेनली और हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) इस कंपनी के शुरुआती निवेशकों में से हैं।
आईबीयूएस नेटवर्क के मुख्य व्यवसाय अधिकारी सुभाष वासुदेवन ने कहा कि मॉर्गन स्टेनली और एचएनआई निवेशक 20-45 प्रतिशत के ‘रिटर्न’ के साथ कंपनी से बाहर निकल गए हैं।
वासुदेवन ने कहा, ‘‘आईएफसी का निवेश आईबीयूएस के लिए सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। उन्होंने करीब 280 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो 3.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बराबर है। इस रणनीतिक निवेश के साथ हमारा ध्यान अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर होगा…’’
सियासी मियार की रीपोर्ट