ग्रीस में एक तेल रिफाइनरी में आग लगने से चार लोग घायल..
एथेंस, 18 सितंबर यूरोपीय देश ग्रीस के कोरिंथ शहर में स्थित मोटर ऑयल नामक रिफाइनरी कंपनी में आग लगने से चार लोग घायल हो गए हैं। कोरिंथ देश की राजधानी एथेंस से 70 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।
स्थानीय अग्निशमन विभाग ने मीडिया को बताया कि स्थानीय अधिकारियों की सक्रियता के चलते सूर्यास्त के तुरंत बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद दमकल कर्मचारी आग को पूरी तरह बुझाने और दोबारा आग लगने की संभावनाओं को खत्म करने के लिए रात भर काम करते रहे।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारियों ने संयंत्र में हुए विस्फोट के बाद एहतियात के तौर पर क्षेत्र के निवासियों को इलाके को खाली कर वहां से सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दिन में ही दे दी थी।
आग की वजह से आसपास के इलाके में काले धुएं की एक घनी चादर फैल गई। इसकी वजह से रिफाइनरी के आसपास के इलाके में सड़क यातायात भी बाधित हो गया।
इस घटना के बाद मोटर ऑयल (हेलास) कोरिंथ रिफाइनरीज एस.ए. ने एक प्रेस बयान जारी किया जिसमें बताया गया है कि आग किस वजह से लगी है, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है। जल्दी ही इस पूरी घटना पर जांच की जाएगी और जांच के बाद ही हादसे के कारणों के बारे में निश्चित रूप से कुछ कहा जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि मोटर ऑयल ग्रीस की एक प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी है जो देश में तेल शोधन और इससे जुड़े क्षेत्रों में कारोबार करता है। यह कंपनी दक्षिण-पूर्वी यूरोप के प्रमुख ईंधन आपूर्तिकर्ताओं में से एक है। यह ग्रीस, साइप्रस और पश्चिमी बाल्कन में ईंधन स्टेशनों के एक नेटवर्क को रेगुलेट करता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट