स्पाइसजेट ने इंजन लीज फाइनेंस कॉरपोरेशन के साथ विवाद को सौहार्दपूर्ण समझौते के जरिये सुलझाया..
मुंबई, 24 सितंबर । घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने इंजन लीज फाइनेंस कॉरपोरेशन (ईएलएफसी) के साथ अपने विवाद को सौहार्दपूर्ण समझौते के जरिये सुलझा लिया है।
विमानन कंपनी ने बयान में कहा, ईएलएफसी एक अज्ञात राशि के लिए समझौता को सहमत हो गई है, जो प्रारंभिक दावे से कम है।
ईएलएफसी ने पहले 1.67 करोड़ अमेरिकी डॉलर का दावा किया था। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि समझौते के तहत ईएलएफसी को कितनी राशि दी जाएगी।
स्पाइसजेट ने कहा, दोनों पक्षों के प्रतिनिधि अब निपटान समझौते को औपचारिक रूप देंगे ताकि सभी जारी मुकदमे वापस लिए जा सकें और उनके बीच विवाद समाप्त हो सके।
स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘हम ईएलएफसी के साथ पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते पर पहुंच गए हैं, जो हमें एक साफ-सुथरी छवि के साथ आगे बढ़ने में सक्षम बनाता है। यह समझौता न केवल पिछले मुद्दों को हल करता है बल्कि वृद्धि तथा विस्तार के अगले चरण में हमारी स्थिति को भी मजबूत करता है।’’
स्पाइसजेट ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये सोमवार को 3,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।
स्पाइसजेट ने बयान में कहा, क्यूआईपी 16 सितंबर को खुला और 18 सितंबर को बंद हुआ। इसमें योग्य निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया के साथ काफी अधिक अभिदान मिला। यह कंपनी की वृद्धि संभावनाओं में मजबूत विश्वास को दर्शाता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट