वेस्टर्न कैरियर्स के शेयर की बाजार में धीमी शुरुआत…
नई दिल्ली। लॉजिस्टिक कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड का शेयर 172 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले एक प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 170 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 5.46 प्रतिशत फिसलकर 162.60 रुपये पर आ गया।
एनएसई में शेयर की शुरुआत 171 रुपये पर हुई, जो 0.58 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,659.83 करोड़ रुपये रहा।
लॉजिस्टिक कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 30.46 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी ने 493 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 163-172 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
नए निर्गम से हासिल 163.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा 152 करोड़ रुपये वाणिज्यिक वाहनों, शिपिंग कंटेनर तथा रीच स्टेकर्स की खरीद और पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए, जबकि शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट