फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का गाना मेरे महबूब रिलीज…
मुंबई, 25 सितंबर । बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का गाना मेरे महबूब रिलीज हो गया है।
फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। राजकुमार राव ने इस फिल्म का गाना मेरे महबूब सोशल मीडिया पर साझा किया है।इस वीडियो के साथ राजकुमार राव ने कैप्शन में लिखा, पेश है विक्की विद्या की ओर से, दिलों पे छा जाने वाला एक बेहतरीन गीत… मेरे महबूब सॉन्ग रिलीज हो गया है। सचिन-जिगर ने इस गाने का म्यूजिक दिया है जबकि शिल्पा राव और सचेत टंडन इसे गाया है प्रिया सरैया ने इसके बोल लिखे हैं।
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 90 के दशक के इर्द-गिर्द बुनी गई है। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट