Sunday , December 29 2024

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने शपथ ग्रहण की…

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने शपथ ग्रहण की…

भोपाल, 25 सितंबर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने बुधवार को शपथ ग्रहण की। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने यहां राजभवन में आयोजित समारोह में न्यायमूर्ति कैत को पद की शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मंत्रिमंडल के सदस्य, अनेक न्यायाधीश, न्याय जगत की प्रमुख हस्तियां और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। गत मई में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ के अवकाश ग्रहण करने के बाद हाल ही में जस्टिस सुरेश कुमार कैत को उनके स्थान पर मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। इसके पहले जस्टिस शील नागू और फिर जस्टिस संजीव सचदेवा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहे।

सियासी मियार की रीपोर्ट