विदेश मंत्री जयशंकर ने संरा महासभा के 79सत्र से इतर कई देशों के अपने समकक्षों से भेंटवार्ता की..
न्यूयॉर्क,। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर स्पेन, साइप्रस और मॉल्डोवा के अपने समकक्षों के साथ बैठक की और उनके साथ पश्चिम एशिया में मौजूदा संघर्ष समेत क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में तथा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।
जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका आये हुए हैं और वह 28 सितंबर को आम बहस को संबोधित करेंगे।
मंगलवार को महासभा सत्र से इतर उन्होंने बोलीविया और गुयाना के अपने समकक्षों एवं यूरोपीय जलवायु कार्रवाई आयुक्त के साथ भी द्विपक्षीय भेंटवार्ता की।
जयशंकर ने कहा कि स्पेन के विदेश मंत्री जोश मैन्युअल अल्बेयर्स बुएनो के साथ मुलाकात कर उन्हें ‘खुशी’ हुई और उनके साथ अच्छी ‘बातचीत’ हुई।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ आज दोपहर में न्यूयॉर्क में स्पेन के विदेश मंत्री जे एम अल्बेयर्स बुएनो से मिलकर बहुत खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ यूक्रेन और पश्चिम एशिया पर भी अच्छी बातचीत हुई।’’
बुएनो ने भी ‘एक्स’ पर कहा कि भारत एक ‘अच्छा वैश्विक सहयोगी’ है और स्पेन के लिए ‘प्राथमिक’ साझेदार है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों सहित अपने द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा की। हमने पश्चिम एशिया, यूक्रेन और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर भी चर्चा की’’
जयशंकर ने साइप्रस के विदेश मंत्री कॉन्स्टेंटिनोस कोम्बोस से भी मुलाकात की और पश्चिम एशिया में संघर्ष और इसके ‘व्यापक प्रभावों’ पर चर्चा की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘ आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79 वें सत्र से इतर विदेश मंत्री कॉन्स्टेंटिनोस कोम्बोस के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने पश्चिम एशिया में चल रहे घटनाक्रम और उनके व्यापक प्रभावों पर ध्यान केंद्रित किया। हमने द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की।’’
जयशंकर ने मॉल्डोवा के विदेश मंत्री मिहाई पोपोई के साथ भी भेंटवार्ता की। पोपोई देश के उपप्रधानमंत्री भी है।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ आज मॉल्डोवा के विदेश मंत्री मिहाई पोपोई के साथ अच्छी मुलाकात हुई। उनके साथ निवेश, शिक्षा और पर्यटन में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। हमने यूक्रेन संघर्ष पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।’’
जयशंकर ने अपने ‘प्रिय मित्र’ यूरोपीय जलवायु कार्रवाई आयुक्त वोपके होकस्ट्रा से भी मुलाकात की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ प्रिय मित्र और यूरोपीय संघ के आयुक्त वोपके होकस्ट्रा को इस बार संयुक्त राष्ट्र के 79 वें सत्र के अवसर पर देखकर बहुत अच्छा लगा। भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी को मजबूत करने में उनके सहयोग की मैं सराहना करता हूं।’’
उन्होंने गुयाना के अपने समकक्ष ह्यूग हिल्टन टोड, बोलीविया की सेलिंडा सोसा लूंडा के साथ भी भेंटवार्ता की तथा द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।
इससे पहले उन्होंने फ्रांस, पनामा एवं माल्टा के अपने समकक्षों से भेंट की थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट