Monday , December 30 2024

पूर्वी ईरान में कोयला खदान विस्फोट में मरने वालों की संख्या 50 हुई…

पूर्वी ईरान में कोयला खदान विस्फोट में मरने वालों की संख्या 50 हुई…

तेहरान, 26 सितंबर । ईरान के पूर्वी प्रांत दक्षिण खुरासान में कोयला खदान में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है।
आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना की रिपोर्ट के मुताबिक घायलों में से एक की मौत हो गई है।
इरना ने प्रांतीय संकट प्रबंधन मुख्यालय के महानिदेशक मोहम्मद-अली अखौंदी के हवाले से बताया कि तबास काउंटी में खदान विस्फोट में घायल हुए 16 श्रमिकों में से दो की हालत गंभीर है, जबकि एक को मृत घोषित कर दिया गया।
गौरतलब है कि यह विस्फोट शनिवार रात तेहरान से लगभग 540 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में एक खदान सुरंग में हुआ।
विस्फोट का कारण मीथेन गैस में अचानक वृद्धि बताया जा रहा है।
रिपोर्ट में श्री अखौंदी के हवाले से बताया गया कि उस समय खदान में 65 श्रमिक मौजूद थे, जबकि शुरुआती संख्या में श्रमिकों की वृद्धि हुई और संख्या 69 पर पहुँच गयी।

सियासी मियार की रीपोर्ट