सृष्टि भारती, स्नेहा बकली, अवि का लोकगीत ‘सड़ियां कलर आसमानी’ रिलीज…
मुंबई, 27 सितंबर सृष्टि भारती, स्नेहा बकली, अवि का लोकगीत ‘सड़ियां कलर आसमानी’ रिलीज हो गया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के साथ एक्सक्लूसिव साइन करने के बाद अभिनेत्री स्नेहा बकली का पहला वीडियो सांग ‘सड़ियां कलर आसमानी’ ऑडियंस के बीच आ गया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को सृष्टि भारती ने गाया है, इसके वीडियो में स्नेहा बकली और अभिनेता अवि ने अभिनय किया है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सड़ियां कलर आसमानी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। वीडियो डायरेक्टर एवं कोरियोग्राफर छोटू लोहार, असिस्टेंट कोरियोग्राफर मिथुन प्रामाणिक, डीओपी एवं एडिटर आरबीके एंटरटेनमेंट हैं। डीआई एवं जीएफएक्स भीमचन्द्राई मुर्मू ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
सियासी मियार की रीपोर्ट