अमेठी में बिजली के करंट की चपेट में आकर किसान की मौत…
अमेठी, 28 सितंबर। अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार सुबह बारिश के दौरान खेत में गये एक किसान की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, जिले में बृहस्पतिवार रात से जारी भारी बारिश के बीच आज सुबह मुंशीगंज थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव के किसान अजय कुमार (42) खेत में पानी देखने गए थे। इस बीच पैर फिसलने से वह गिर गए और एक मशीन के तार की चपेट में आकर गंभीर से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि परिजन किसान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेटुआ लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुंशीगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेम चंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट