Saturday , December 28 2024

भूल से भी इस दिन न जाएं ऋषिकेश समेत इन हिल स्टेशनों पर, बेकार हो जाएगी छुट्टी..

भूल से भी इस दिन न जाएं ऋषिकेश समेत इन हिल स्टेशनों पर, बेकार हो जाएगी छुट्टी..

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में पारा बहुत चढ़ गया है। ऐसे में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से लोग परेशान है। उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने शहरों से दूर किसी हिल स्टेशन पर कुछ वक्त गुजारने की चाह लेकर सफर पर निकल रहे हैं। दिल्ली में रहने वालों के लिए हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ हिल स्टेशन काफी नजदीक हैं, जिनका सफर कुछ घंटों में तय किया जा सकता है। इन हिल स्टेशनों में से सबसे अधिक सैलानी गर्मियों में उत्तराखंड के ऋषिकेश में आते हैं, जहां वह कई एडवेंचर्स एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं, साथ ही गंगा के तट पर शाम के वक्त सुकून महसूस कर सकते हैं।

इसके अलावा गर्मियों में पर्यटकों के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में शिमला, कुल्लू मनाली और मसूरी भी है। इन हिल स्टेशनों में तापमान दिल्ली के मुकाबले काफी कम होता है, साथ ही खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखने को मिलते हैं। लोकप्रियता अधिक होने के चलते गर्मियों में ऋषिकेश समेत शिमला और मनाली में काफी भीड़ हो जाती है। बहुत अधिक भीड़भाड़ के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है। लंबा जाम लग जाता है, साथ ही होटल में कमरे नहीं मिलते या महंगे मिलते हैं। इस कारण पीक सीजन में इन हिल स्टेशनों पर आना समय, इंधन और पैसों की बर्बादी ही है। हालांकि गर्मी से राहत पाने के लिए अगर आपको इन हिल स्टेशनों पर आना ही है तो ये जान लें कि किस दिन बिल्कुल भी यहां की यात्रा नहीं करनी है और सुविधाजनक सफर के लिए क्या करना है और क्या नहीं।

पीक समय पर न आएं

हिल स्टेशनों पर पीक समय पर न जाएं, जैसे सुबह या दोपहर के वक्त। पीक समय पर ट्रैफिक बढ़ जाता है। इसलिए सफर की शुरूआत रात में करें ताकि सुबह ट्रैफिक बढ़ने से पहले पहुंच जाएं।

होटल बुकिंग देखें

पहले से ही आनलाइन होटल की बुकिंग करा लें ताकि गंतव्य पर पहुंचकर होटल रूम न मिलने की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा हिल स्टेशन पहुंचकर गर्मी में आपको होटल तलाशने में वक्त गवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। होटल बुक करते समय आपको पर्यटन स्थलों की स्थिति का भी पता चल जाएगा कि कब अधिक भीड़ हो सकती है।

भीड़भाड़ से दूर रहें

होटल बुक करते समय ऐसी जगहों का चयन न करें जो हिल स्टेशन के सेंटर यानी मेन एरिया में हों। ऐसी जगहों पर अधिकतर सैलानी रुकते हैं। ऐसे में शाम के वक्त या सुबह के वक्त यहां हमेशा ही भीड़ व ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है और सुकून वाली छुट्टियों में खलल पड़ सकता है। कोशिश करें कि मेन जगह से कुछ दूरी पर होटल लें ताकि भीड़भाड़ से दूर शांत माहौल में समय बिता सकें।

ट्रैफिक का हाल जान लें

गूगल मैप पर आप उस समय का ट्रैफिक देख सकते हैं, जब आप सफर पर हैं। ट्रैफिक पर नजर रखकर आप किसी भी जाम की स्थिति में फंसने से बच सकते हैं। अगर आपको गूगल मैप पर किसी रास्ते पर रेड साइन दिखे तो पहले ही किसी अन्य स्थान पर रुककर समय बिता सकते हैं या ठहर सकते हैं, ताकि जाम में फंसना न पड़े।

किस दिन न जाएं

अगर आप इस गर्मी से राहत पाने के लिए हिल स्टेशन जाना ही चाहते हैं तो वीकेंड या किसी छुट्टी पर घूमने जाने की बजाए सप्ताह के अन्य दिनों पर जा सकते हैं। आम दिनों से ज्यादा शनिवार और रविवार को या फिर किसी अवकाश के दिन पर भीड़ ज्यदा बढ़ जाती है। ऐसे वक्त पर जाने से ट्रैफिक जाम में फंसकर आपका समय बर्बाद हो सकता है। गर्मी से राहत तो नहीं लेकिन भीड़ और गाड़ियों का शोर परेशान कर सकता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट