सरकारी बैंकों में घट रहे कर्मचारी, निजी बैंकों ने तेज की भर्ती; एसबीआई को एचडीएफसी छोड़ेगा पीछे..
नई दिल्ली, 28 सितंबर। कोरोना के बाद से जहां सरकारी बैंक कर्मचारियों की संख्या घटा रहे हैं, वहीं निजी बैंकों ने आक्रामक भर्तियां की हैं। वित्त वर्ष 2019-20 में सरकारी बैंकों में कुल 7,70,409 कर्मचारी थे जो अब घटकर 7,64,679 रह गए हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार 2019-20 में निजी बैंकों में कुल 5,54,950 कर्मचारी थे। अब संख्या बढ़कर 8.46 लाख हो गई है। यानी 2,91,580 कर्मचारियों की भर्ती हुई है। सरकारी बैंकों में इसी अवधि में 5,730 कर्मचारी घट गए हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, निजी बैंकों ने दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों में शाखाएं बढ़ाकर और कृषि, माइक्रोफाइनेंस जैसे ग्रामीण इलाकों के कर्ज उत्पाद में कदम रखकर पहुंच और वित्तीय सेवाओं को मजबूत किया है। दूसरी तरफ, सरकारी बैंक उतनी तेजी से नई शाखाएं नहीं खोल रहे हैं।
एसबीआई में घट गए 17,152 कर्मचारी
निजी बैंकों के कर्मचारियों की संख्या पांच सालों में 1.5 गुना बढ़ गई है। सरकारी बैंक में एसबीआई के पास 2020 में 2.49 लाख कर्मचारी थे। अब यह संख्या 17,152 घटकर 2.32 लाख रह गई है। एचडीएफसी बैंक की संख्या इसी अवधि में 96,556 बढ़कर 2.13 लाख के पार हो गई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट