Saturday , December 28 2024

हरियाणा में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार, जांच एजेंसियों का हो रहा गलत इस्तेमाल : कुमारी शैलजा..

हरियाणा में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार, जांच एजेंसियों का हो रहा गलत इस्तेमाल : कुमारी शैलजा..

फतेहाबाद (हरियाणा), 29 सितंबर। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा के फतेहाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में वोट देने की जनता से अपील की।

इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि यह जनसैलाब बताता है कि हरियाणा में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जनता से हमें सहयोग मिल रहा है और हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि नई सरकार के गठन में इस इलाके को हिस्सेदारी मिलेगी, जिससे विकास के काम तेज गति से हो सके।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है। कोर्ट ने भी इसके ऊपर गंभीर टिप्पणी की है। यह सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। सभी संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने पर तुली हुई है। मेरा मानना है कि राज्य-दर-राज्य कांग्रेस का ग्राफ बढ़ रहा है। हम मजबूती के साथ सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस में उस वक्त खलबली मच गई, जब यह कहा जाने लगा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा भाजपा ज्वाइन करने वाली हैं। इसके बाद उनकी तरफ से सफाई भी सामने आयी थी।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा था, “इस बात का निर्णय पार्टी को लेना है कि कौन चुनाव लड़ेगा, कौन नहीं। मेरी इच्छा थी चुनाव लड़ने की, जिसको मैंने बहुत समय पहले ही बताया था। लेकिन, बीच में लोकसभा चुनाव आया और हमने उसको जीता। विधानसभा चुनाव को लेकर हाईकमान का जो फैसला था, उसको माना गया।”

हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है। नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे।

सियासी मियार की रीपोर्ट