हिमाचल प्रदेश के परवाणू में दवा फैक्टरी में लगी आग…
शिमला, 29 सितंबर। हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के परवाणू इलाके में एक दवा फैक्टरी में शनिवार सुबह आग लग गयी।
अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-2 में स्थित मोरपेन लैबोरेटरीज की फैक्टरी में लगी आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
आग इमारत की निचली मंजिल पर लगी जो बाद में फैल गयी और श्रमिक अपनी जान बचाने के लिए भागे।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय दमकल विभाग का दल घटनास्थल पर मौजूद है और उसने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया है।
उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने की वजह का अभी पता लगाया जा रहा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट