Sunday , January 5 2025

हैरिस ने अमेरिका की ‘‘आव्रजन प्रणाली को सुधारने’’ का संकल्प लिया…

हैरिस ने अमेरिका की ‘‘आव्रजन प्रणाली को सुधारने’’ का संकल्प लिया…

वाशिंगटन, 29 सितंबर । अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने सीमा पर कड़े सुरक्षा उपाय लागू करने और अमेरिका की आव्रजन प्रणाली को मजबूत करने का संकल्प लिया है।

हैरिस ने अपने प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस मुद्दे को लेकर उन पर बार-बार किए गए राजनीतिक हमलों का जवाब देते हुए यह बात कही।

अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैरिस ने एरिजोना के डगलस में अमेरिका-मैक्सिको सीमा का दौरा करने के बाद यह टिप्पणी की।

हैरिस ने सीमा सुरक्षा पर कड़ा रुख अपनाने के साथ यह भी कहा कि वह अमेरिका में वर्तमान में बिना दस्तावेज के रह रहे प्रवासियों को ‘‘नागरिकता’’ प्रदान करने के संबंध में भी कदम उठाएंगी।

हैरिस ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बनने के बाद मैं यहां वर्षों से रह रहे और मेहनत कर रहे प्रवासियों को नागरिकता देने के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर काम करूंगी।’’

हैरिस अमेरिका की दक्षिणी सीमाओं पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए एरिजोना गई थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बनने के बाद मैं आव्रजन प्रणाली को मजबूत करने के लिए राजनीति को किनारे रखूंगी और लंबे समय से बरकरार समस्याओं का समाधान निकालूंगी…ये मुद्दे हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट