राकेश मिश्रा का नया गाना रंगदारो के भतार रिलीज..
मुंबई, 29 सितंबर। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार राकेश मिश्रा का नया गाना रंगदारो के भतार रिलीज हो गया है। गाना रंगदारो के भतार, सवेरा म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इसके म्यूजिक वीडियो में राकेश मिश्रा के साथ मनीषा यादव नजर आ रही है।
गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने बताया, यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है और इसे बनाते समय हमने पूरी कोशिश की है कि दर्शकों को कुछ नया और धमाकेदार सुनने को मिले। ‘रंगदारो के भतार’ एक मस्तीभरा गाना है, जिसमें दर्शकों को मनोरंजन के साथ बेहतरीन संगीत का अनुभव होगा। मनीषा यादव के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा, उन्होंने अपनी अदाकारी से गाने में जान डाल दी है। मुझे उम्मीद है कि यह गाना भोजपुरिया दर्शकों को खूब पसंद आएगा और उनका भरपूर प्यार मिलेगा। राकेश मिश्रा ने अपने फैंस से भी आग्रह किया कि वे इस गाने को सुनें और इसे हिट बनाने में सहयोग दें
रंगदारो के भतार गाने के गीतकार खुद राकेश मिश्रा हैं, जबकि इसका संगीत छोटू रावत ने दिया है। पवन पाल इस गाने के निर्देशक हैं, वहीं एडिटिंग का काम अंगद पाल और डीआई का काम रोहित सिंह ने संभाला है।
सियासी मियार की रीपोर्ट