अभिनेता गोविंदा के पैर में लगी गोली, हालत स्थिर…
मुंबई, 01 अक्टूबर । पूर्व सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा मंगलवार सुबह पैर में गोली लगाने से घायल हो गये हैं और उन्हें यहां क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया।
अभिनेता उपचार के बाद घर वापस आ गये हैं। उनकी हालत स्थिर है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार गोविंदा सुबह पांच बजे कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे, वह जब अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे, तभी दुर्घटनावश गोली चल गयी जो उनके घुटने में लगी। घटना के समय वह अपने जुहू स्थित घर पर अकेले थे। उन्हें अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया।
गौरतलब है कि अभिनेता एवं पूर्व सांसद गोविंदा (60) अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैं।
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि अभिनेता कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनकी रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और हड़बड़ी में गलती से गोली चल गई। घटना के समय उनकी पत्नी सुनीता आहूजा कोलकाता में थीं।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। गोविंदा को उनके घर के पास क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद वह घर वापस आ गए हैं।
सीएसी मियार की रीपोर्ट