Saturday , December 28 2024

वेबसीरीज डायनेस्टी में काम करेंगी रवीना टंडन…

वेबसीरीज डायनेस्टी में काम करेंगी रवीना टंडन…

मुंबई, 01 अक्टूबर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन वेबसीरीज डायनेस्टी में काम करती नजर आ सकती हैं।

बॉलीवुड में चर्चा है कि रवीना टंडन वेब सीरीज डायनेस्टी में काम करने जा रही है। रवीना टंडन इस शो में मुख्य भूमिका निभाएंगी, जबकि दिग्गज गायक-अभिनेता तलत अज़ीज़ भी एक अहम किरदार निभाएंगे।

कहा जा रहा है कि वेबसीरीज डायनेस्टी का निर्देशन साहिल संघा कर रहे हैं। रवीना टंडन इस वेबसीरीज की स्टार कास्ट के साथ अक्टूबर के दूसरे भाग में शूटिंग शुरू करेंगी। इस वेबसीरीज का बड़ा हिस्सा दिल्ली में शूट किए जाने की संभावना है।

सीएसी मियार की रीपोर्ट