मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूरा होने पर शुभकामनाएं दी….
नई दिल्ली, 02 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूरा होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “आज, हम स्वच्छ भारत के 10 वर्ष पूरा होने का जश्न मना रहे हैं, जो भारत को स्वच्छ बनाने और बेहतर स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण सामूहिक प्रयास है। मैं उन सभी को सलाम करता हूं जिन्होंने इस आंदोलन को सफल बनाने की दिशा में काम किया है!”
सियासी मियार की रीपोर्ट