स्वीटी छाबड़ा ने मनाया ‘बरसात का मौसम’ की सफलता का जश्न.
मुंबई,। भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री स्वीटी छाबड़ा ने गाना ‘बरसात का मौसम’ की सफलता का जश्न मनाया है।
‘बरसात का मौसम’ सांग मात्र तीन सप्ताह में पाँच मिलियन से अधिक व्यूज यूट्यूब चैनल पर मिलने के साथ ही वायरल हो गया है। इस सफलता पर स्वीटी छाबड़ा ने केक काटकर जश्न मनाया और सक्सेस पार्टी का आयोजन किया। जिसमें फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े बहुत से गणमान्य लोग शामिल हुए और सभी ने स्वीटी छाबड़ा को बधाई दी।
स्वीटी छाबड़ा इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। उनका वीडियो सांग ‘बरसात का मौसम’ काफी वायरल हो चुका है। इस गाने को स्वीटी छाबड़ा एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
स्वीटी छाबड़ा ने कहा कि ‘सबसे पहले सभी दर्शकों को दिल से बहुत बहुत धन्यवाद। आप सभी के प्यार और सपोर्ट ने ही बरसात का मौसम सांग को पाँच मिलियन व्यूज पहुंचा दिया है और यह नंबर बढ़ता ही जा रहा है। यह गाना तो सुपर डुपर हिट हो ही गया है, आने वाले मेरे सारे गानों को भी सुपरहिट ही बनाइये। ‘मेरे बरसात के सारे गाने हिट रहे हैं इसलिए कांफिडेंस था कि यह सांग भी हिट होगा। मेरा पहला हिंदी सांग ‘थम के बरस’ बहुत बड़ा सुपर डुपर हिट था। बहुत साल बाद मैंने यह बरसात का सांग किया था तो थोड़ा सा टेंशन तो था लेकिन आप लोगों ने बहुत प्यार दिया, जैसे पहले गाने को दिया था।’
स्वीटी छाबड़ा ने कहा कि ‘मेरा आने वाला नया सांग ‘बनारस की पान’ का टीजर आ गया है। जब टीजर को इतना प्यार मिला है तो जब फुल सांग दुर्गा पूजा में आएगा तो उम्मीद है कि वह भी सुपर डुपर हिट होगा।
स्वीटी छाबड़ा प्रोडक्शंस प्रस्तुत ‘बरसात का मौसम’ गाने में स्वीटी छाबड़ा की अदायगी, डांस मूमेंट और एक्सप्रेशन हर किसी का मन मोह रहा है। खुशबू जैन ने इस गाने को गाया है। इस गाने के गीतकार अनुज तिवारी, बिरजू पाल एवं संगीतकार अनुज तिवारी हैं। स्पेशल थैंक्स संजय लालटन एंड सरगम टीम पटना का है। डीओपी शकील अंसारी, कोरियोग्राफर अश्विन मास्टर, असिस्टेंट कोरियोग्राफर नैंसी, आर्ट डायरेक्टर राम विश्वकर्मा, एडिटर एवं डीआई साहिल बाबू हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट