हनी सिंह के जीवन पर बनने जा रही है डॉक्यूमेंट्री…
मुंबई, 03 अक्टूबर । भारतीय रैपर यो यो हनी सिंह के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री बनने जा रही है। इस डाक्यूमेंट्री को लेकर हनी सिंह काफी उत्साहित हैं। उन्होंने हाल ही में एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे वह 2 साल तक करण औजला के मैनेजर को ही करण समझकर बात करते रहे। हनी सिंह ने कहा, मैंने पहले कभी करण औजला से सीधे बात नहीं की थी। मैं उनके मैनेजर से बात करता था और उन्हें ही करण समझ बैठा था। यह सब तब शुरू हुआ जब करण औजला ने हनी सिंह को उनका गाना मेक्सिको भेजा था और उन्हें इसे गाने के लिए कहा। हनी ने कहा, गाना अच्छा था, लेकिन जब मैंने गाने में कुछ तकनीकी बदलाव करने की बात की, तो उनके मैनेजर ने इस पर चर्चा करने से इनकार कर दिया। मुझे अजीब लगा कि आखिर करण मुझसे तकनीकी मुद्दों पर बात क्यों नहीं कर रहे। कुछ दिनों बाद, हनी सिंह को सच्चाई का पता चला जब करण के मैनेजर अल्फाज ने यह खुलासा किया कि वह वास्तव में करण औजला नहीं थे, बल्कि उनके मैनेजर थे। हनी सिंह ने कहा, मुझे यह हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। फिर कुछ दिन पहले अल्फाज ने मेरी असली करण औजला से बात करवाई और मैं समझ गया कि असल में करण कौन हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट