इजरायल ने मध्य बेरूत में हवाई हमला किया…
बेरूत, 03 अक्टूबर । इजरायल ने गुरुवार सुबह मध्य बेरूत के अल-बचौरा क्षेत्र में हिजबुल्लाह से संबद्ध स्वास्थ्य प्राधिकरण केंद्र को निशाना बनाकर हवाई हमला किया, जिससे भीषण आग लग गई। यह जानकारी स्थानीय टीवी चैनल अल-जदीद ने दी।
टीवी फ़ुटेज में इमारत से भारी काला धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। हवाई हमले से आसपास के घरों और वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ। बचाव के लिए एम्बुलेंस और नागरिक सुरक्षा दल इलाके में पहुंच गए हैं।
लेबनान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अल-बचौरा क्षेत्र में हवाई हमले में कम से कम 5 लोग मारे गए।
टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य बेरूत में हमले से कुछ समय पहले, इज़रायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हरेत ह्रेइक क्षेत्र पर तीन हवाई हमले किए।
सियासी मियार की रीपोर्ट