यूपी : मिर्जापुर ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 10 की मौत, पीएम मोदी, जेपी नड्डा ने जताया दुख…
लखनऊ, 04 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में देर रात को एक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 10 मजदूरों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस मामले को लेकर पीएम मोदी और बसपा मुखिया मायावती ने दुख जताया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी ने मामले का संज्ञान लिया और सहायता राशि की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक्स पर पोस्ट के लिए अपना दुख प्रकट किया, “उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत व बचाव कार्य में संलग्न है। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना प्रकट करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।”
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मिर्जापुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने कहा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को दो -दो लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिये। गंभीर घायलों को 50- 50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की।
बसपा मुखिया मायावती ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि यूपी के मिर्जापुर जिले में ट्रक व ट्रैक्टर की भीषण सड़क दुर्घटना में 10 गरीब मजदूरों की मौत व अन्य कई के घायल हो जाने की खबर अति-दुखद है। सरकार घायलों के उपचार के साथ ही पीड़ित परिवारों की समुचित सहायता की भी व्यवस्था जरूर करें।
ज्ञात हो कि यूपी के मिर्जापुर जिले में देर रात को एक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 10 मजदूरों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि दुर्घटना देर रात मिर्जापुर-वाराणसी सीमा पर कछवां और मिर्जामुराद के बीच जीटी रोड पर हुई।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 13 मजदूर थे जो भदोही जिले में निर्माण कार्य करके लौट रहे थे, तभी उनके वाहन को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया। एसपी ने बताया कि हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 13 लोगों में से 10 की मौत हो गयी तथा तीन लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को बीएचयू भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट