‘स्त्री 2’ ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे किये..
मुंबई, 04 अक्टूबर । बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म स्त्री 2 ने सिनेमाघरों में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। फिल्म ‘स्त्री 2’ वर्ष 2018 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं।अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2, का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 ने पहले दिन ही शानदार ओपनिंग की थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म स्त्री 2 ने पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ रुपये की शानदार कमाई दर्ज की थी। वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म स्त्री 2 ने अपनी दमदार कमाई जारी रखते हुए 141.4 करोड़ रुपये की धुंआधार कमाई की। तीसरे सप्ताह स्त्री 2 ने 70.2 करोड़, चौथे सप्ताह 36.1 करोड़, पांचवे सप्ताह 24.65 करोड़, छठे सप्ताह 18.6 करोड़ की कमाई की। ‘स्त्री 2’ को रिलीज हुए 50 दिन हो गए हैं। स्त्री 2 अबतक भारतीय बाजार में करीब 592 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट