Saturday , December 28 2024

फरहान अख्तर ने फ़िल्म 120 बहादुर के सेट से दो तस्वीरें शेयर की….

फरहान अख्तर ने फ़िल्म 120 बहादुर के सेट से दो तस्वीरें शेयर की….

मुंबई, 06 अक्टूबर। बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फ़िल्म ‘120 बहादुर’ के सेट से दो तस्वीरें शेयर की हैं।

फरहान अख्तर इन दिनों लद्दाख में फ़िल्म ‘120 बहादुर’ की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फ़िल्म ‘120 बहादुर’ के सेट से दो तस्वीरें शेयर की हैं।पहली तस्वीर में हिमालय का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है। जिसमें कुछ टैंट और बौद्ध धर्म से जुड़े हुए झंडे नजर आ रहे हैं।

फरहान अख्तर ने इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा, एक शांत बेस, जो उस स्थान के शांत और शांतिपूर्ण माहौल को पूरी तरह से दर्शाता है।

रजनीश रजी घई के निर्देशन में बन रही फ़िल्म ‘120 बहादुर’ की कहानी,वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध में परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह और उनकी चार्ली कंपनी के वीरों के साहस और बलिदान पर आधारित है। इस युद्ध को रेजांग लॉ युद्ध का नाम दिया गया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट