Tuesday , December 24 2024

अकेले बुलाया और बोला-अगर हीरोइन बनना है तो ये सब करना पड़ेगा..

अकेले बुलाया और बोला-अगर हीरोइन बनना है तो ये सब करना पड़ेगा..

-अभिनेत्री आशा नेगी ने कास्टिंग काउच को लेकर किया खुलासा

मुंबई, 08 अक्टूबर । आशा नेगी ओटीटी का जाना-माना नाम बन चुकी हैं, लेकिन आशा के लिए ये सफर आसान नहीं रहा। सफलता के इस शिखर तक पहुंचने के लिए आशा को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कई तरह की रुकावटों का भी सामना किया।
पिछले दिनों मुंज्या स्टार अभय वर्मा ने कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया। इस खुलासे के बाद ये साफ हो गया कि मनोरंजन जगत में कास्टिंग काउच का शिकार सिर्फ लड़कियां ही नहीं लड़के भी होते हैं। पिछले कुछ सालों में कई हसीनाओं ने इस पर खुलकर बात की है। इसमें टीवी शो पवित्र रिश्ता से घर-घर में पहचान बनाने वालीं आशा नेगी भी शामिल हैं। उन्होंने इस बारे में बताया कि ये सब होने के बाद इंडस्ट्री में अपने पैर जमाना कितना मुश्किल था। टीवी से गायब हुईं आशा अब ओटीटी प्लेटफॉर्म में कदम रख चुकी हैं।
आशा अब टीवी पर वापस आना नहीं चाहती हैं। इसके पीछे एक कारण यह है कि है कि वह टीवी में काम करते हुए टाइपकास्ट नहीं होना चाहती। आशा इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज हनीमून फोटोग्राफर को लेकर चर्चा में है, जो 27 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। आशा इस वेब सीरीज का प्रमोशन कर रही हैं। सीरीज में उन्होंने एक फोटोग्राफर की भूमिका निभाई है।
उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपने शुरुआती एक्सपीरियंस और कास्टिंग काउच को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का सामना किया। उन्होंने कहा कि मैं तब करीब 20-22 साल की थी, जब मेरे साथ ये सब हुआ। उस समय पर कॉर्डिनेटर हुआ करते थे, जो हमें काम देते थे। इसी दौरान वह एक कॉर्डिनेटर से मिली, उसने उन्हें अकेले में मिलने बुलाया। आशा ने बताया कि उसने बात शुरू की और सच बोलूं तो वो अपनी बातों से मुझे रिझाने की कोशिश कर रहा था।
वह मेरा ब्रेनवॉश करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मुझे सब समझ आ रहा था। मैं समझ रही थी कि वह मेरे साथ किस तरह की बातें कर रहा है। आशा ने आगे कहा कि उसने मुझसे सीधे ये बात बोली कि अगर हीरोइन बनना है तो ये सब तो करना ही पड़ेगा। जितनी भी बड़ी हीरोइनें हैं, उन सबने ये किया है। तुम्हें भी हीरोइन बनने के लिए ये सब करना ही होगा। आशा ने बताया कि ये सुनकर वह शॉक्ड हुई लेकिन मैंने उसकी गंदी बातों पर ध्यान नहीं दिया और उसके साथ कॉम्प्रोमाइज करने से साफ इनकार कर दिया। मैं अंदर से नर्वस थी। उन्होंने आगे कहा कि वह जैसे ही वहां से गया, मैंने अपने दोस्तों को कॉल किया और उन्हें सबकुछ बताया तो मेरा शुरुआती एक्सपीरियंस काफी खराब रहा था।

सियासी मियार की रीपोर्ट