सूरज चव्हाण बनें बिग बॉस मराठी सीजन 5 के विजेता…
मुंबई, 08 अक्टूबर । रियलिटी शो बिग बॉस मराठी सीजन 5 के विजेता सूरज चव्हाण बन गये हैं। बिग बॉस मराठी सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले कल आयोजित किया गया।बिग बॉस मराठी सीजन 5 के विजेता सूरज चव्हाण बन गये हैं। सूरज चव्हाण ने टॉप 3 प्रतियोगी अभिजीत सावंत और निक्की तंबोली को हराकर सीजन 5 की ट्रॉफी अपने नाम की है।
सूरज चव्हाण को ट्रॉफी के साथ कैश प्राइज मनी में 14.6 लाख रुपये मिले हैं। उन्हें 10 लाख रुपये का ज्वेलरी वाउचर और एक टू-व्हीलर गाड़ी भी मिली है। हर साल बिग बॉस मराठी को महेश मांजरेकर होस्ट करते थे, लेकिन इस बार रितेश देशमुख ने शो को होस्ट किया।
रितेश देशमुख ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से सूरज चव्हाण के साथ एक तस्वीर साझा की है। फोटो को शेयर करते हुए रितेश ने कैप्शन में लिखा, ‘बिग-बॉस मराठी विनर सूरज चव्हाण, रनर अप अभिजीत सावंत।’
सियासी मियार की रीपोर्ट