ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख..
नई दिल्ली, 08 अक्टूबर। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान आमतौर पर मजबूती बनी रही। एशियाई बाजार में भी आज तेजी का रुख बना हुआ नजर आ रहा है।
अमेरिका में सितंबर 2024 के रोजगार के मजबूत आंकड़ों की वजह से पिछले सत्र के दौरान निवेशक उत्साहित होकर लगातार खरीदारी करते रहे, जिससे वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,751.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 219.37 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,137.85 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,282.43 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी होती रही। हालांकि आखिरी घंटे में हुई बिकवाली की वजह से यूरोपीय बाजार मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुई। एफटीएसई इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक कमजोरी के साथ 8,280.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, सीएसी इंडेक्स ने 0.84 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,541.36 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 105.52 अंक यानी 0.55 प्रतिशत उछल कर 19,120.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि चीन के स्टॉक मार्केट में छुट्टी होने की वजह से शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में आज कोई कारोबार नहीं हो रहा है।
गिफ्ट निफ्टी 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,232.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,598.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 823.50 अंक यानी 2.13 प्रतिशत की उछाल के साथ 39,459.12 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 322.47 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,625.18 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 258.06 अंक यानी 1.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,994.93 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 1.09 प्रतिशत उछल कर 2,597.73 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,445.16 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,501.06 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट