Saturday , December 28 2024

हिंदू राजनीतिक समूह ने हैरिस के पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक से संबंधों को लेकर सवाल उठाए..

हिंदू राजनीतिक समूह ने हैरिस के पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक से संबंधों को लेकर सवाल उठाए..

वाशिंगटन, अमेरिका में एक हिंदू राजनीतिक समूह ने डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के ‘यूएस कमीशन फॉर इंटरनेशनल रिलिजीयस फ्रीडम’ (यूएससीआईआरएफ) के पाकिस्तानी-अमेरिकी सदस्य से संबंधों पर सवाल उठाए और कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर उनके प्रशासन के रुख को लेकर चिंता व्यक्त की है।

‘हिंदूज फॉर अमेरिका फर्स्ट’ के संस्थापक और अध्यक्ष उत्सव संदूजा ने यूएससीआईआरएफ की पिछले सप्ताह जारी एक रिपोर्ट के बाद यह टिप्पणी की है जिसमें आरोप लगाया गया है कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थितियां 2024 में भी बदतर रहीं, खासतौर से देश के आम चुनावों से पहले और तुरंत बाद के महीनों में।

भारत ने इस रिपोर्ट को ‘‘दुर्भावनापूर्ण’’ बताया है।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक संदूजा ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उनके प्रचार अभियान का समर्थन करने के लिए पाकिस्तानी अमेरिकी और अब यूएससीआईआरएफ के आयुक्त आसिफ महमूद की तारीफ करते हुए देखा गया।

महमूद को पाकिस्तान की सरकार तथा भारत के आलोचक माने जाने वाले नेताओं से गहरे संबंधों के लिए पहचाना जाता है।

संदूजा ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘इस साल नवंबर में कमला हैरिस पाकिस्तान की पसंदीदा उम्मीदवार हैं। भारतीय-अमेरिकियों, हम बेहतर कर सकते हैं। यह रिश्ता हैरिस प्रशासन के खासतौर से कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर संभावित रुख को लेकर चिंताएं पैदा करता है।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट