भाजपा तीसरी बार सरकार बना रही है: सैनी…
चंडीगढ़, 08 अक्टूबर । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।
श्री सैनी ने सुबह मीडिया से बातचीत में कहा, “ प्रदेश की जो सेवा हमने पिछले 10 सालों में की है, मैं उस आधार पर कह सकता हूँ कि हम तीसरी बार हरियाणा में अपनी सरकार बना रहे हैं। ”
उन्होंने कहा, “ केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं और उनके नेतृत्व में हमने हरियाणा का तीव्र गति से विकास किया है, ईमानदारी से, मजबूती से जनता का काम किया है, आगे भी करेंगे। ”
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता के लिये काम करती है, हम सेवा के लिये काम करते हैं। कांग्रेस के इस आरोप पर कि प्रदेश में पिछले 10 वर्षों में कोई विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आगे भी राज्य में विकास कार्य जारी रहेंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट