दिल्ली के सदर बाजार से बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया…
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर । मध्य दिल्ली के सदर बाजार में विभिन्न दुकानों से 21 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया, ‘‘दिल्ली छावनी के तहसीलदार द्वारा गैर सरकारी संगठनों, श्रम विभाग और स्थानीय पुलिस की मदद से आठ अक्टूबर को सदर बाजार में एक अभियान चलाया और यहां की विभिन्न दुकानों से कुल 21 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि इनमें से 19 बच्चों को बुराड़ी स्थित मुक्ति आश्रम और दो लड़कियों को कश्मीरी गेट स्थित ‘रेनबो गर्ल्स होम’ भेजा गया है।
इस संबंध में दिल्ली छावनी पुलिस थाने में बाल श्रम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट