संचार और प्रौद्योगिकी के मामले में भारत दुनिया में सबसे गतिशील देश: मोदी..
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। आज से नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 की शुरुआत हो गई है जो कि 18 अक्तूबर 2024 तक चलेगी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में 400 से अधिक प्रदर्शक, लगभग 900 स्टार्टअप और 120 से अधिक देशों की भागीदारी हो रही है। यह इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का 8वां संस्करण है। हर साल की तरह इस साल भी इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 8वें संस्करण की थीम “द फ्यूचर इज नाउ” है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि आज भारत दूरसंचार और उससे जुड़ी प्रौद्योगिकी के मामले में दुनिया के सबसे गतिशील देशों में से एक है। पीएम मोदी ने यहां आईटीयू डबल्यूटीएसए 2024 और इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत, जहां 120 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ता हैं, 95 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं, जहां दुनिया के 40 प्रतिशत से अधिक रियल-टाइम डिजिटल लेन-देन होते हैं, जहां डिजिटल कनेक्टिविटी अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रभावी साधन साबित हुई है, वहां वैश्विक दूरसंचार की स्थिति और भविष्य पर चर्चा भी वैश्विक भलाई का माध्यम बनेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएमसी 2024 के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भारत के डिजिटल विकास और दूरसंचार की प्रगति को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का एक अवसर है। आईएमसी 2024 में भारत के 6जी दृष्टिकोण पर भी विशेष ध्यान होगा, जिसमें सरकार ने 6जी तकनीक के लिए भारत को वैश्विक नेता बनाने की प्रतिबद्धता जताई है। भारत 6जी एलायंस के तहत, 6जी मानकीकरण में 10% पेटेंट में योगदान करने का लक्ष्य रखा गया है, जो इस क्षेत्र में भारत की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है।
पीएम मोदी ने कहा, “डबल्यूटीएसए आम सहमति से पूरे विश्व को सशक्त बनाने की बात करता है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस कनेक्टिविटी के माध्यम से पूरे विश्व को सशक्त बनाने की बात करता है। यानी इस आयोजन में आम सहमति और कनेक्टिविटी को एक साथ जोड़ा गया है। आप जानते हैं कि आज के संघर्षग्रस्त विश्व के लिए ये दोनों कितने महत्वपूर्ण हैं। भारत हजारों वर्षों से वसुधैव कुटुम्बकम के अमर संदेश को जी रहा है। जब हमें जी20 का नेतृत्व करने का अवसर मिला तो हमने एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य का संदेश दिया। भारत दुनिया को संघर्ष से बाहर निकालकर उसे जोड़ने में जुटा है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “2014 में भारत में सिर्फ़ दो मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट थीं और आज 200 से ज़्यादा हैं। पहले हम ज़्यादातर फ़ोन विदेश से आयात करते थे, आज हम पहले के मुक़ाबले छह गुना ज़्यादा मोबाइल फ़ोन भारत में बना रहे हैं। हम मोबाइल निर्यातक देश के तौर पर जाने जाते हैं और हम यहीं नहीं रुके हैं, अब हम दुनिया को पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया फ़ोन, चिप से लेकर फ़िनिश्ड प्रोडक्ट उपलब्ध कराने में लगे हैं। हम भारत में सेमीकंडक्टर में भी भारी निवेश कर रहे हैं।”
आईएमसी के मुख्य स्पीकर
आईएमसी 2024 मुख्य स्पीकर के तौर पर आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल, रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन मुकेश अंबानी, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे लोग शामिल हैं। आईएमसी 2024, 5जी, 6जी, डीपटेक, सेमीकंडक्टर, क्लीन टेक, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, क्वॉटम टेक पर फोकस है।
क्या है इंडिया मोबाइल कांग्रेस?
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) भारत का प्रमुख दूरसंचार और डिजिटल टेक्नोलॉजी इवेंट है, जो दूरसंचार क्षेत्र, 5जी और 6जी तकनीक, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डिजिटल इनोवेशन पर केंद्रित है। यह कार्यक्रम सरकारी निकायों, दूरसंचार कंपनियों, स्टार्टअप्स और वैश्विक तकनीकी विशेषज्ञों के लिए एक प्रमुख मंच प्रदान करता है, जहां वे अपने विचारों और इनोवेशन को साझा कर सकते हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट