गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 3,500 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजना के लिए एमएमआर में तीन भूखंड किए हासिल…
नई दिल्ली, । रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में तीन भूखंडों के अधिग्रहण की बोली हासिल कर ली है।
कंपनी इन भूखंडों पर 3,500 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता वाली एक आवासीय परियोजना विकसित करेगी।
गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, महाराष्ट्र नगर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) के ई-नीलामी मंच के अनुसार वह ‘‘ खारघर के सेक्टर 5-ए में एक प्रीमियम सथल पर समूह आवास परियोजना विकसित करने के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है।’
कंपनी सूचना के अनुसार, 6.54 एकड़ में फैले इन भूखंडों में करीब 20 लाख वर्ग फुट की विकास क्षमता होगी। इसकी अनुमानित संयुक्त राजस्व क्षमता करीब 3,500 करोड़ रुपये है।
हालांकि, कंपनी ने इन तीन भूखंडों के सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया। ये भूखंड एक-दूसरे से जुड़े हैं।
गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा, ‘‘खारघर सूक्ष्म बाजार में हमारा प्रवेश भारत के प्रमुख रियल एस्टेट बाजारों में हमारे खंड को मजबूत करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है।’’
मजबूत आवास मांग के बीच गोदरेज प्रॉपर्टीज अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए भूमि अधिग्रहण जारी रखे हुए है।
सियासी मियार की रीपोर्ट