‘प्रतिरोध की भावना और मजबूत होगी’, हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत पर भड़का ईरान, दी धमकी…
तेहरान,। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने गुरुवार को हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत पर कहा कि याह्या सिनवार की मौत से क्षेत्र में ‘प्रतिरोध’ को मजबूती मिलेगी। गौरतलब है कि गुरुवार को इस्राइली सेना ने हमास प्रमुख याह्या सिनवार को मारने का दावा किया है। हालांकि अभी डीएनए जांच के बाद ही पुष्टि हो पाएगी, लेकिन जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उनके आधार पर याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की जा रही है।
ईरान ने याह्या सिनवार की मौत पर जताया दुख
सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में मिशन ने कहा, ‘प्रतिरोध की भावना मजबूत होगी। वह युवाओं और बच्चों के लिए एक आदर्श बन जाएगा, जो फिलिस्तीन की मुक्ति की दिशा में उसके मार्ग को आगे बढ़ाएंगे। जब तक कब्जा और आक्रामकता मौजूद है, प्रतिरोध कायम रहेगा, क्योंकि शहीद जीवित है और प्रेरणा का स्रोत है।’
इस्राइल पर 7 अक्टूबर 2023 को किए गए हमले का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार ही था। इस्राइली के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री काट्ज ने गुरुवार रात को सिनवार के मौत की पुष्टि की है। नेतन्याहू ने वीडियो मैसेज में कहा- ‘हमने हिसाब चुकता कर दिया, लेकिन जंग अभी जारी है।’ इस्राइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने 16 अक्टूबर को सेंट्रल गाजा की एक इमारत पर हमला किया था। जिसमें हमास के 3 सदस्यों के मारे जाने की खबर आई। बाद में पता चला कि इनमें से एक याह्या सिनवार है। सोशल मीडिया पर इसके फोटो वायरल हुए। इसमें उसके चेहरे, दांत और घड़ी से दावा किया गया कि मारा गया शख्स याह्या सिनवार है।
जो बाइडन ने जताई खुशी
सिनवार के मारे जाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ‘सिनवार ही 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड था। यह इस्राइल, अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए एक अच्छा दिन है। वह हजारों इस्राइलियों, फलस्तीनियों, अमेरिकियों और 30 से भी ज्यादा देशों के नागरिकों की मौत का जिम्मेदार था।’
सियासी मियार की रीपोर्ट